हैलो दोस्तों, कैसे हो आप सब?आज मैं आपको Future Perfect Tense in Hindi में बताने जा रही हूँ। इस लेख में आपको उदाहरण सहित समझाया जाएगा। तो ? इस लेख के द्वारा मैं बहुत ही आसान शब्दों में आपको Future Perfect Tense के बारे में बताऊंगी इस लेख को ध्यान से पढ़िए और समझिए इसमें उदाहरण के साथ आपको समझाया Future Perfect Tense क्या है | साथ ही साथ इस लेख में आपको नीचे उदाहरण भी दिए गए हैं अंग्रेजी अनुवाद के साथ ताकि आप आसानी से समझ सकते हैं। बहुत साधारण भाषा में आपका इस लेख में बताया जा रहा है कि फ्यूचर परफेक्टनेस क्या है, इनका प्रयोग कब, कहाँ और कैसे किया जाता है? सो आइए दोस्तों। आगे बढ़ते हैं और ध्यान से पढ़ते हैं।
Table of Contents
What is Future Perfect Tense?

इन वाक्यों की पहचान करने का सबसे आसान तरीका यह है।कि जिन वाक्यों के अंत में चुका है, चूके। चुका है, चूकेंगे तथा रहेंगी लगा रहता है उन वाक्यों को, भविष्यकाल कहते हैं, इन वाक्यों में किसी कार्य को निर्धारित करने के लिए एक समय दिया जाता है।
Rule 1: First person के साथ shall have का प्रयोग किया जाता है। तथा second or third person के साथ will have का प्रयोग किया जाता है।
Affirmative Sentences of Future Perfect Tense

स्वीकारात्मक वाक्य है।साधारण वाक्यों को कहा जाता है। इन वाक्यों में सबसे पहले कर्ता , shall/will have , verb 3rd + object का प्रयोग किया जाता है।नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं। जिन उदाहरणों को अब ध्यान से करिए और समझिएगा कि किस तरह से प्रयोग किया जाता है।
Example
- शाम तक वह दिल्ली पहुँच चुकेगा।
He will have reached Delhi by evening.
- राजू रात तक आग्रा पहुँच चुकेगा।
Raju will reach Agra by night.
- राधा कल सुबह वृंदावन पहुँच चुकेगी।
Radha will reach Vrindavan tomorrow morning.
- सुष्मा कल सुबह मंदिर पहुँच चुकेगी।
Sushma will reach Vrindavan tomorrow morning.
- राधा रात तक पारक पहुँच चुकेगी।
Radha will reach Agra by night.
- वह अपना प्रॉमिस पूरा कर चुका होगा।
He will have fulfilled his promise
- मैं शाम तक अपना आर्टिकल लिख चुका हुआ होगा।
I will have written my article by the evening.
8. वे दौड़ की तैयारी कर चुके होंगे।
They will have prepared for the running.
9. बच्चे खेल खत्म कर चुके होंगे।
The children will have finished the game.
10. हम अगले सोमवार तक यात्रा समाप्त कर चुके होंगे।
We will have completed the trip by next Monday.
11. वह दोपहर तक खाना बना चुकी होगी।
She will have cooked the food by the afternoon.
12. हम अगले महीने तक अपनी परीक्षा की तैयारी पूरी कर चुके होंगे।
We will have completed our exam preparation by next month.
13. किसान एक month में फसल काट चुके होंगे।
The farmers will have harvested the crops in a month
14. बच्चा रात तक अपना होमवर्क पूरा कर चुका होगा।
The child will have finished his homework by night
15. वह अपना प्रोजेक्ट समय पर जमा कर चुकी होगी।
She will have submitted her project on time
Practice
- श्याम अपना काम कर चूकेगा।
- राधा क्रिकेट मैच खेल चुकेगी।
- राम के आने से पहले श्याम सो चुका होगा।
- अध्यापक के आने से पहले वह अवश्य जा चुकेंगा|
- विद्यालय जाने से पहले वह स्नान कर चूके गा।
- राधा अपना कार्य कर चूके गी।
- सीता अगले महीने तक दिल्ली जा चूके गी।
- राधा अगले महीने तक डॉक्टर बन चुकेगी।
Negative Sentences of Future Perfect Tense in Hindi

नकारात्मक वाक्य है,इन वाक्यों में किसी कार्य या क्रिया को करने के लिए मना किया जाता है। नकारात्मक वाक्यों को पहचानने का बहुत ही आसान तरीका ये है जिन वाक्यों में नहीं या ना का प्रयोग किया जाए वह नकारात्मक वाक्य होते हैं।
सबसे पहले Subject + shall/will + not + have + V3 का प्रयोग किया जाता है।और Subject + shan’t/won’t + not + have + V3 का प्रयोग होता है।
आपको अच्छे से समझने के लिए कुछ उदाहरण मैंने आपको नीचे दिए हैं। उन उदाहरणों को ध्यान से पढ़िए और समझिए की किस तरीके से उपयोग किये जाते हैं। और आप Simple Present Tense In Hindi को भी जरूर पढ़े जिससे आप वर्तमान काल के महत्वपूर्ण विषय को भी अच्छे से जान सके
Example
1.शाम तक वह आग्रा नहीं पहुँच चुकेगा।
He will not have reached agra by evening.
2. सविता नहीं खाना खा चुकेगी।
Savita will not have taken food.
3. तुम नहीं जा चूकेगे।
You will not have gone.
4. रानी नहीं जा चुकें गी।
Rani will not have gone.
5. राधा दिल्ली नहीं जा चुकें गी।
Radha will not have gone to delhi.
6. वह अपना होमवर्क पूरा नहीं कर चुका होगा।
He will not have completed his homework.
7. वह अपना वचन पूरा नहीं कर चुका होगा।
He will not have fulfilled his promise
8. हम सुबह तक वहाँ नहीं पहुँच चुके होंगे।
We will not have reached there by morning.
9. बच्चे खेल खत्म नहीं कर चुके होंगे।
The children will not have finished the game.
10. हम अगले महीने तक यात्रा समाप्त नहीं कर चुके होंगे।
We will not have completed the trip by next month.
11. वह शाम तक खाना नहीं बनाया होगा।
he will not have cooked the food by the evening.
12. वे समय पर परीक्षा की तैयारी पूरी नहीं कर पाए होंगे।
They will not have completed their exam preparation on time.
13. तुम अगले महीने तक नई किताबें नहीं खरीदी होंगी।
You will not have bought new books by next month.
14. किसान फसल की कटाई समय पर पूरी नहीं कर पाए होंगे।
The farmers will not have finished harvesting the crops on time.
15. हम सुबह तक यात्रा समाप्त नहीं कर चुके होंगे।
We will not have finished the journey by morning.
Practice
- राज़ कल तक दिल्ली नहीं पहुँच चुकेगा|
- रामू कल स्कूल नहीं पहुँच चुकेगा।
- सीता मंदिर नहीं पहुँच चूके गी।
- मोहन खाना नहीं खा चुकेगा।
- श्याम स्कूल नहीं जा चुकेगा।
- श्याम स्कूल में बैग नहीं ले जा चूके गा।
- राधा पानी नहीं पी चुकेगी।
- विद्यालय में बच्चे नहीं जा चुकेंगे।
Future Perfect Tense Interrogative Sentences

प्रश्नवाचक वाक्य, प्रश्नवाचक वाक्यों के अंतर्गत वह वाक्य आते हैं जिन वाक्यों में किसी प्रश्न को पूछा जाये अथवा जिन वाक्यों का अंत में प्रश्नचिन्हों उन वाक्यों को प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं|, इन वाक्यों में किसी भी क्रिया को करने के लिए पूछा जाता है। यदि आपको किसी वाक्य में प्रश्न देखें या वाक्य के अंत में प्रश्न चिन्ह दिखे तो दोस्तों आप समझ जाइए की वह प्रश्नवाचक वाक्य है।प्रश्नवाचक वाक्यों को समझने के लिए नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं। उदाहरणों को ध्यान से समझें और आपके प्रयास के लिए प्रैक्टिस भी दी गई है ताकि आप आसानी से समझ सके। दोस्तों। प्रश्नवाचक वाकये के दो नियम होते हैं।
Rule 1. shall / will +subject + have + V3+object.
Rule 2. What/why/how/when + shall/will + subject + V3+object
दोस्तों, अगर प्रश्नवाचक वाक्यों में प्रश्न के साथ साथ नहीं शब्द भी आए तो इन वाक्यों को प्रसन्न वाचक नकारात्मक वाक्य कहा जाता है इन वाक्यों में subject के बाद not का प्रयोग किया जाता है
Example
- क्या सुनीता घर जा चूके गी? Will Sunita have to go home?
- क्या सोहन नहीं गा चुकेगा? Will Sohan not have to sing?
- क्या हम लोग जा चुकेंगे? Will we have gone?
- हैलो मोहित क्या कर चुकेगा? What will Mohit done?
- सीता कैसे घर जा चूकेगी? How will Seeta have to go home?
- वह लोग कैसे मंदिर जा चुकेंगे? How will they go to the temple?
- सीता कै से दिल्ली जा चूके गी? How will Seeta gone to Delhi?
- क्या हम लोग खाना खा चुकेंगे? Shall we eat?
- क्या वे अगले सप्ताह तक प्रोजेक्ट पूरा कर पाएंगे? Will they have completed the project by next week?
- क्या तुम रात के भोजन से पहले अपना होमवर्क पूरा कर चुके होंगे? Will you have finished your homework before dinner?
- क्या वह हमारे पहुंचने तक खाना बना चुका होगा? Will he have cooked dinner by the time we arrive?
- क्या टीम इस सीजन के अंत तक चैंपियनशिप जीत चुकी होगी? Will the team have won the championship by the end of the season?
- क्या वे कल तक project पूरी कर चुके होंगे Will they have completed the project by tomorrow?
- क्या वह इस साल के अंत तक किताब लिख चुका होगा? Will he have written the book by the end of this year?
- Will you have finished your homework by 7 p.m.? क्या तुम अपना होमवर्क रात 7 बजे तक खत्म कर चुके होगे?
- Will she have completed her studies by the time the exam results are announced? क्या वह परीक्षा के परिणाम घोषित होने तक पढ़ाई पूरी कर चुकी होगी?
- Will we have finished the journey by dinner time? क्या हम रात के खाने तक journey खत्म कर चुके होंगे?
- Will you have bought a new car by next year? क्या तुम अगले साल तक नई कार खरीद चुके होगे?
- Will the worker have completed harvesting the crops? क्या काम करने वाले लोग फसल कटाई का काम पूरा कर चुके होंगे?
- क्या हम प्रोग्राम शुरू होने से पहले तैयार हो चुके होंगे? Will we have gotten ready before the event starts?
Practice
- क्या आप कल तक दिल्ली नहीं पहुँच चूकेगे।
- क्या आप कल सुबह आ चूकेगे?
- क्या राधा खाना खा चुकेगी?
- क्या तुम विद्यालय जा चूकेगे?
- क्या तुम मंदिर से आ चुकेंगे?
दोस्तों मेरे इस लेख को आप ध्यान से पढ़िए और समझिए, आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको future perfect tense से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बताई है। उम्मीद है, इसे पढ़कर आपको future perfect tense को समझने में मदद मिली होगी , धन्यवाद।