Future Continuous Tense in Hindi – Rules and Examples

टेंस और उसके प्रकारों के बारे में हम सभी जानते हैं कि टेंस होता क्या है? और यह कितने प्रकार के होते हैं लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें Future continuous tense के बारे में जानकारी पता नहीं होती है जिस कारण इससे जुड़े वाक्य एवं प्रश्न बहुत सारे छात्रों से नहीं बन पाते हैं। 

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से Future continuous tense के बारे में विस्तारपूर्वक बात करने वाले हैं, जानकारी को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको Future continuous tense के बारे में हिंदी में इसके नियम और उदाहरण सभी जानकारी बताएंगे।

What is Future Continuous Tense?

What is Future Continuous Tense?

कोई ऐसा वाक्य जिससे भविष्य में किसी काम के होने का बोध हो या वर्तमान के कार्य से भविष्य तक कार्य के जारी रहने का बोध हो ऐसे वाक्य को हम Future continuous tense  कहते हैं। Future continuous tense को हिंदी में अपूर्ण भूतकाल कहा जाता है। Future continuous tense के वाक्य में अंत में रही होगी/ रहा होगा/ रहे होंगे शब्द आमतौर पर रहते है, इसे हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं जैसे –  हम अगले शनिवार को प्रोग्राम कर रहे होंगे। 

इस वाक्य में आपने देखा कि वाक्य के अंत में रहे रहे शब्द का प्रयोग किया गया है, जिससे हमें पता चल रहा है कि जो काम अभी चल रहा है वह अगले शनिवार तक भी चलेगा इसका बिल्कुल साधारण सा मतलब यह है कि यह वाक्य Future continuous tense है। आपको और भी अच्छी तरह Future continuous tense को उदाहरण के जरिए समझने के लिए हम आपको Future continuous tense के कुछ उदाहरण बताने वाले हैं तो चलिए हम जानते हैं। Also read the next form of Future tense that is the Future Perfect Tense in Hindi

Examples of Future Continuous Tense

  • मेरा भाई अगले साल कॉलेज पास हो जाएगा। 
  • वह गाना गा रहा होगा।
  • वह सुबह 6:00 बजे उठ चुका होगा।
  • हम अगले सोमवार को शादी में जाएंगे। 
  • सीता घर की ओर आ रही होगी। 
  • वह मार्केट जा रही होगी। 
  • हम अगले साल इस समय मुंबई में होंगे। 
  • यहां से कुछ दूर पर हम परसों होंगे। 
  • वे लोग सुबह 10:00 बजे मीटिंग में होंगे। 
  • शिक्षक अगले सोमवार तक या किताब खत्म कर चुके होंगे। 
  • तुम कल शाम तक ये किताब पढ़ चुके होंगे।
  • वे परीक्षा देकर आ रहे होंगे। 
  • मैं कल इस समय स्टेज पर नाच रहा होगा। 
  • तुम सुबह 7:00 योग कर रहे होंगे। 
  • सीता रोज सुबह अभ्यास कर रही होगी।
  • बच्चे पार्क में दौड़ रहे होंगे। 
  • वे अगले सप्ताह शहर जा रहे होंगे। 
  • हम कल दिल्ली की और जा रहे होंगे।
  • मेरी बहन अगले साल अपनी पढ़ाई खत्म कर चुकी होगी। 
  • शिक्षक कल साइकिल से आ रहे होंगे।

Types of Future Continuous Tense

Types of Future Continuous Tense

आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि Future continuous tense के वाक्य की पहचान करने में विद्यार्थीगण बहुत परेशान रहते हैं, उन्हें Future continuous tense के वाक्य की पहचान करने में थोड़ी कठिनाई होती है जिसके लिए अब हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से Future continuous tense की पहचान कर सकेंगे। 

किसी वाक्य के अंत में किसी काम के चलने या फिर हो रहे होने का बोध हो रहा होता है, तो वह वाक्य Future continuous tense में आते है। अगर इससे भी आसान शब्दों में Future continuous tense के पहचान की बात की जाए तो अगर किसी वाक्य के अंत में होगा या रहेगा शब्द है तो वह वाक्य Future continuous tense है।

हालांकि Future continuous tense  में भी मुख्य रूप से पांच प्रकार के सेंटेंस बन सकते हैं, जिसके स्ट्रक्चर को हम एक टेबल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपको Future continuous tense की पहचान करने के बारे में समझ होगी। 

Affirmativesub + will be/ shall be + verb ing form + object 
Negativesub + will not be /shall not be + verb ing form + object 
Interrogativewill/shall + sub + be + verb ing form + object ? 
Interrogative Negativewill/shall + sub + not + be + verb ing form + object? 
Question wordWh – questions + will/shall + sub + be + verb ing form + object?

Affirmative Sentences of Future Continuous Tense in Hindi

Future continuous tense के पहले रूप के सेंटेंस जिसमें केवल सकारात्मक वाक्य के बारे में बात हो ऐसे शब्दों के वाक्य को एफर्मेटिव सेंटेंस कहा जाता है, जिसके नियम को हम सबसे पहले आपको बताते हैं उसके बाद उदाहरण के जरिए एफर्मेटिव सेंटेंस को समझाएंगे।

sub + will be/ shall be + verb ing form + object 

अब तक हमने इसके नियम को जाना अब हम इस नियम के जरिए बनने वाले उदाहरण को समझेंगे। 

Examples of Affirmative Future Continuous Tense

  • मैं सुबह 6:00 बजे खाना खा रहा होऊंगा।
  • वह अगले हफ्ते नई कहानी लिख रही होगी।
  • वे शाम को फुटबॉल खेल रहे होंगे।
  • तुम इस समय कल गाना गा रहे होंगे। 
  • मेरी मां कल रात को खाना बना रही होगी। 
  • वे अगले महीने देश यात्रा कर रहे होंगे। 
  • शिक्षक सुबह 11:00 क्लास रूम में आ गए होंगे। 
  • सभी ट्रेन समय से अपने जगह पर पहुंच चुकी होगी। 
  • राम सुबह 6:00 जगा होगा।
  • वह अगले महीने कॉलेज में पढ़ाई कर रहा होगा। 
  • मेरे माता-पिता अगले सोमवार तीर्थ यात्रा पर जा रहे होगे। 
  • हम आज रात 7:00 बजे फिल्म देख रहे होंगे। 
  • हम कल इसी समय घूमने जा रहे होंगे।
  • अगले साल हम नई कार लेने के बारे में सोच रहे होंगे।

Future Continuous Tense Negative Sentences

Future Continuous Tense Negative Sentences

जैसे की नेगेटिव सेंटेंस के नाम से ही पता चलता है कि इसमें नकारात्मक शब्दों का उपयोग किया जाता है फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के इस प्रकार के वाक्य में केवल नकारात्मक वाक्य के कार्य का होने का बोध होता है। तो चलिए सबसे पहले हम इसकी वाक्य संरचना को एक तालिका के जरिए जानते हैं उसके बाद हम इसके उदाहरण को समझेंगे।

sub + will not be /shall not be + verb ing form + object 

Examples of Negative Sentences of Future Continuous Tense

  • वे अगले सोमवार को शादी में नहीं जा रहे होंगे। 
  • अगले सप्ताह हम नई कर नहीं लें रहे होंगे। 
  • तुम अपने दोस्तों से मिलने नहीं जा रहे होंगे। 
  • मजदूर नई बिल्डिंग का निर्माण नहीं कर रहे होंगे। 
  • डॉक्टर ने मरीजों का इलाज नहीं किया होगा। 
  • हम रात में फिल्म नहीं देख रहे होंगे।
  • मेरे माता-पिता सोमवार को मंदिर नहीं जा रहे होंगे। 
  • उसकी अगले साल कॉलेज से पढ़ाई खत्म नहीं होगी। 
  • वह लड़की उस परीक्षा में सफल नहीं होगी। 
  • बच्चे मैदान में नहीं खेल रहे होंगे। 
  • बच्चे घर पर पढ़ाई नहीं करते होंगे। 
  • सूरज सुबह 5:00 नहीं उठा होगा। 
  • ट्रेन अपने समय से नहीं चल रही होगी। 
  • सीमा परीक्षा की तैयारी नहीं कर रही होगी। 
  • शिक्षक सुबह के समय कक्षा में नहीं पढ़ा रहे होंगे। 
  • मेरी मां रात को खाना नहीं बनाती होगी।

Future Continuous Tense Interrogative Sentences

Future Continuous Tense Interrogative Sentences

Future continuous tense के ऐसे वाक्यों का प्रयोग इंटेरोगेटिव सेंटेंस में किया जाता है जिसमें प्रश्न पूछे जा रहे हो जिसे अब हम कुछ उदाहरण के जरिए बताने से पहले आपको उसके नियम बता देते हैं।

will/shall + sub + be + vingform + obj ? 

इंटेरोगेटिव सेंटेंस के नियम को जानकर अब हम इसे कुछ उदाहरण के जरिए जानते हैं। 

Examples of Interrogative Sentences

  • क्या वे अगले सोमवार को शादी में जा रहे होंगे? 
  • क्या अगले साल हम नया बिजनेस शुरू कर रहे होंगे? 
  • क्या आज पापा ऑफिस में मीटिंग कर रहे होंगे?
  • क्या तुम अपने दोस्तों से मिलने पड़ोस में जा रहे होंगे? 
  • क्या मजदूर पुल बनाने में काम कर रहे होंगे? 
  • क्या डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे होंगे? 
  • क्या हम रात के 7:00 फिल्म देखने गए होंगे? 
  • क्या सूरज सुबह 5:00 उठता होगा?
  • क्या हम रविवार को मंदिर जा रहे होंगे? 
  • क्या उसकी पढ़ाई अगले साल समाप्त हो चुकी होगी? 
  • क्या हम सोमवार को पढ़ाई करने जा रहे होंगे? 
  • क्या बस अपने समय के मुताबिक चल रही होगी?
  • क्या शिक्षक सुबह-सुबह पढ़ने जा रहे होंगे? 
  • क्या हम अगले महीने भ्रमण पर निकलेंगे?
  • क्या तुम कल ऑफिस का काम कर रहे होंगे? 
  • क्या मैं सुबह योगा कर रहा होगा?
  • क्या हम शाम को मोमोस खा रहे होंगे? 
  • क्या फ्रूटी के दाम बढ़ रहे होंगे? 
  • क्या तुम कल ऑफिस सुबह जा रहे होंगे?
  • क्या मेरी मां कम कर रही होगी?
  • क्या हम कहीं घूमने जा रहे होंगे?
  • क्या वह अगले सप्ताह नया किताब पढ़ रहा होगा?

Future Continuous Interrogative Negative Sentences

Future Continuous Interrogative Negative Sentences

Future continuous tense के प्रश्नवाचक वाक्य के नेगेटिव रूप रूप के वाक्य के बारे में सबसे पहले हम इसके नियम को जानते हैं उसके बाद हम इसे उदाहरण के जरिए समझेंगे।

will/shall + sub + not + have + v3rd form + obj? 

तो चलिए हम इंटेरोगेटिव नेगेटिव Future continuous tense  के बारे में examples से जानते हैं।

Examples of Interrogative Negative Sentence

  • क्या वह अगले रविवार को शादी में नहीं जा रहे होंगे?
  • क्या अगले साल हम कहीं घूमने का प्लान नहीं कर रहे होंगे? 
  • क्या पापा ऑफिस की ओर निकल रहे होंगे?
  • क्या तुम अपने दोस्तों से मिलने नहीं जा रहे होंगे? 
  • क्या मजदूर अपना काम नहीं कर रहे होंगे? 
  • क्या डॉक्टर अपना काम नहीं कर रहे होंगे?
  • क्या हम रात 9:00 बजे प्रोजेक्ट सबमिट नहीं कर रहे होंगे? 
  • क्या वह ऑफिस में प्रोजेक्ट समय पर सबमिट नहीं कर सकते होंगे?
  • क्या बच्चे खेलना पसंद नहीं कर रहे होंगे? 
  • क्या मेरे पिता रविवार को मंदिर नहीं जा रहे होंगे?
  • क्या वह अगले साल कॉलेज से नहीं निकल रही होगी?
  • क्या वह पढ़ाई समय से नहीं कर रही होगी?
  • क्या राम सुबह 5:00 नहीं उठ सकता होगा? 
  • क्या उस लड़की की मौत में कोई राज होगा? 
  • क्या मेरी दोस्त परीक्षा को लेकर सीरियस नहीं होगी?

Use of Must be in Future Continuous Tense

अगर किसी Future continuous tense के वाक्य के अंत में ता/ती/ते के साथ होगा शब्द है तो ऐसे वाक्यों के साथ अंग्रेजी में must be का प्रयोग होगा।

तो चलिए हम इसके structure को जानते हैं।

Subject+ must be +verb (V4) + ing

इसके स्ट्रक्चर को समझने के लिए हम कुछ उदाहरण आपको बता रहे हैं।

जैसे – बस सुबह 7:00 बजे जिम में कसरत कर रहा ही होगा। – He must be working out at the gym at 7 AM

Identification of Future Continuous Tense with examples

Future continuous tense की पहचान करने के लिए हमें वाक्य पर गौर करने की आवश्यकता होती है अगर किसी वाक्य के अंत में रहा है/ रहे होंगे/ रहा होगा आदि जैसे शब्द का प्रयोग हुआ है तो ऐसे वाक्य Future continuous tense  है, इसके अलावा will be या shall be के साथ verb के ing फॉर्म का प्रयोग किया जाएगा।

जिसे अब हम कुछ उदाहरण के जरिए जानेंगे। 

  • I will be watching TV at 9 PM 
  • She will be cooking lunch when we arrive
  • They will be playing baseball in the evening
  • We will be traveling to London next Sunday 
  • He will be working in his office at this time yesterday 
  • My parents will be visiting us next Monday 
  • The students will be writing their paper in the morning  
  • The boy will be sleeping when you reach home 
  • The teacher will be teaching at 11 AM 
  • I will be waiting for you at the railway station 
  • The sun will be shining brightly in the noon  
  • The company will be launching a new product next week 
  • We shall be attending a wedding on Monday 
  • She will be practicing yoga at 5 AM.  
  • You will be reading a book in the event 
  • He will be driving to work at 10 AM 
  • The workers will be building a new mall 
  • The dog will be barking when an unknown person comes.
  • The kids will be playing in the park after tution 
  • We will be celebrating your birthday next Sunday  
Identification Example
रहा होगा/रही होगी/रहे होंगे वह जा रहा होगाहम सोमवार को एक शादी में शामिल होंगे \वह आ रहा होगा। We shall be attending a wedding on Monday/ He will be coming 
ता रहूँगा/ती रहेगी/ते रहेंगे/ते रहोगे/ता रहेगावह खाता रहेगा।He will be eating 

कर्ता के साथ shall be और will be का प्रयोग

Be शब्द का प्रयोग हमेशा shall और will के साथ नहीं हो सकता है shall और will स्वतंत्र शब्द है, be का अर्थ होता है, होना/बनना/रहना।

अगर किसी वाक्य में होना, बनना या रहना आदि जैसे शब्द का प्रयोग है तो ऐसे वाक्यों के साथ shall be या will be का प्रयोग होगा।

Shall और will का प्रयोग वाक्य में आमतौर पर सहायक क्रिया के रूप में होता है, इसे और अच्छी तरह समझने के लिए हम एक टेबल के जरिए समझते हैं कि इन दो शब्दों का उपयोग future continuous tense किस प्रकार किया जाता है।

PersonSingularPlural
First PersonI shall beWe shall be
Second personYou will beYou will be
Third personHe/She/It will beThey will be

Future Continuous Tense के साथ Verb Form का प्रयोग

Future continuous tense में will be or shall be जैसे helping verb का उपयोग verb फॉर्म में किया जाता है, केवल इतना ही नहीं main verb के साथ verb की ing form का उपयोग किया जाता है।

जैसे – will be coming, will be going, shall be purchasing etc.

Future Continuous Tense Exercise in Hindi

अब हम आपको Future continuous tense के कुछ वाक्य बताने वाले हैं जिन्हें आपको हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के रूप में हल करने हैं। 

  • वह पत्र लिख रही होगी। 
  • तुम्हारे मित्र तुम्हें घर बुला रहे होंगे। 
  • वह लड़की शहर जा रही होगी। 
  • सभी लड़कियां गाना गा रही होगी। 
  • दादी बच्चों को कहानी सुना रही होगी। 
  • हम पैदल ही कल देवघर जा रहे होगे। 
  • वह खाना बना रही होगी। 
  • कल हम दिल्ली की ओर इसी समय रवाना हो रहे होंगे।
  • कल से तुम गीता का पाठ रोजाना कर रही होगी।
  • बच्चे छत पर कूद रहे होंगे।

Conclusion 

टेंस के बारे में आप सभी ने अवश्य पढ़ा होगा टेंस कई प्रकार होते हैं टेंस के सभी प्रकार के प्रकारों में Future continuous tense भी एक महत्वपूर्ण टॉपिक होता है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको विस्तार से बताया है।

अगर आप Future continuous tense के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अच्छी तरह पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Future continuous tense के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने की कोशिश किए हैं। 

उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी अंत में इससे जुड़े कुछ लाभकारी प्रश्न भी आपको उपलब्ध करा रहे हैं, जिनको बनाकर आपको Future continuous tense के बारे में अच्छी समझ होगी।

Leave a Comment