अब तक हमने कई साड़ी टॉपिक के बारे में बात की और आज का हमारा टॉपिक Use of Would in Hindi है, ग्रामीण में हमें कई सारे वाणी चीजों का ध्यान रखना होता है, बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इन बारीक टॉपिक के बारे में जानकारी नहीं रखते और तुम बहुत मेहनत करने के बाद भी वह फेल हो जाते हैं।
परंतु आज के हमारे आर्टिकल में आपको would के सारे use के बारे में जानकारी दी जाएगी, इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और हमारे साथ अंत तक बन रहे।
Table of Contents
What is Would in English Grammar?

Will का past form would को कहा जाता है, would का इस्तेमाल हम तब करते हैं जब भूतकाल के संदर्भ में भविष्य काल की बात हो रही होती है, मिश्रित वाक्य (वह वाक्य जिसके अंदर दो चीजों के बारे में बात की जा रही हो) में इसको पहचानने के लिए हमें past tense के साथ गी,गा,गे,ता,ती,ते को देखना होगा।
- मैं घर पर रहकर किताब पढ़ना पसंद करूंगा – I would rather stay home and read a book.
- वह आपका उपहार पाकर बहुत खुश होगा – He would be delighted to receive your present.
- यदि आप मेरी सहायता कर सकें तो मैं आभारी रहूंगा – I would appreciate it if you could help me.
- मैं हमेशा ज़रूरत पड़ने पर अपने दोस्तों की मदद करूँगा – I would always help his friends in need.
- मैं अपने सपनों को कभी नहीं छोडूंगा – I would never give up on my dreams.
- वे मंगलवार को पार्टी में मिलेंगे। – They would meet at a party on Tuesday.
- यदि आप ऐसा कर सकें तो वे इसकी सराहना करेंगे – They would appreciate it if you could do this.
- उन्हें पदोन्नति पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी – They would have to work hard to get their promotion.
- वह किसी दिन जापान की यात्रा करना चाहेंगे – He would like to travel to Japan someday.
- उन्हें हमेशा अपने पुराने घर की कहानी याद रहेगी – They would always remember their old home story.
- उसे अपनी बहन द्वारा सिखाए गए सभी कौशल याद रहेंगे – He would remember all the skills that her sister teaches.
Use of Would in Hindi

तो यदि हमें would के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमें would के इस्तेमाल को भी समझना होगा, इसके लिए हमें would के साथ प्रयोग होने वाली पांच बिंदुओं को समझना आवश्यक है, would का प्रयोग इन 5 तरीकों से ही अक्सर किया जाता है। साथ ही साथ Use of Can in Hindi में पड़ना न भूले |
यदि हिंदी के वाक्य में “यदि या अगर” से शुरू हो और अंत ता,ते,ती से हो
Example
- यदि मैं अमीर होता , तो मैं दुनिया भर में यात्रा करता था – if I were rich, I would travel around the world.
- अगर गर्मी लगती तो मैं पंखा चलता -If it was hot I would turn on the fan.
- अगर ठंड नहीं होती तो मैं नहाता – If it wasn’t cold I would take a bath
- अगर तुम मुझसे अच्छे से बात करती तो मैं तुमसे बात करता – If you talked to me nicely, I would talk to you
- अगर तुम मुझे सुझाव देती तो मैं उसके बारे में जरुर सोचता – If you had given me a suggestion, I would have definitely thought about it.
- अगर तुम मुझे चाय का पूछती तो मैं तुम्हारे यहां रुकता – If you asked me for tea, I would stay at your place.
- यदि तुम्हें ठंड लगती तो मैं तुम्हें अपनी जैकेट दे देता – If you felt cold I would give you my jacket.
- यदि तुम मुझसे लड़ती तो मैं तुम्हें समझाता – If you fought with me I would make you understand.
Indirect speech में will के बदले उपयोग हो
Example
- उन्होंने कहा वह मेरे साथ मिलने जाएंगे – He said he would go meet me.
- उन्होंने कहा कि वह मुझे कॉल करेंगे – he said he would call me.
- उन्होंने कहा वह मुझे पार्सल कल देंगे – They said they would give me the parcel tomorrow.
- उन्होंने कहा वह कल खेलेंगे – He said he would play tomorrow.
यदि request या offer का भाव हो और अंत में गा,गे,गी हो
Example
- क्या आप चाय पीना पसंद करेंगे – Would you like to have some tea.
- क्या आप मेरे साथ बैठना पसंद करेंगे – Would you like to sit with me.
- क्या आप मुझसे बात करना पसंद करेंगे – would you like to talk to me.
- क्या आप मेरे साथ खाना खाना पसंद करेंगे – would you like to have dinner with me.
- क्या आप ऊंची आवाज में बोलना चाहेंगे – Would you like to speak louder.
वाक्य के बीच में ता,ते,ती + लेकिन हो
Example
- मैं स्कूल जाऊँगा लेकिन मेरी तबियत ठीक नहीं है – I would go to school but I am not well.
- मैं परीक्षा देने जाऊंगा लेकिन मेरी तैयारी पूरी नहीं हुई है – I would go for an exam but my preparation is not done.
- मैं मीटिंग के लिए जा रहा था लेकिन ट्रैफिक में फंस गया – I would go for a meeting but I stuck in traffic.
- मैं एक नया घर खरीदूंगा लेकिन मेरी कुछ अन्य योजनाएं भी है – I would buy a new home but I have some other plans also.
- मैं ऑफिस तो जाऊंगी लेकिन मैं डेट पर जाना चाहती हूं – I would go to the office but I want to go on a date.
भूतकाल में हुए कार्य या आदत को दर्शाने के लिए
- वह हर रोज़ ऑफिस जाने से पहले चाय पीते थे – He would drink tea every day before going to the office.
- परीक्षा देने जाने से पहले वह मिठाई खाती थी – She would eat sweets before going for exam.
- मैं कुछ भी कहता उससे पहले ही वह सब जान जाती थी – She would know it all before I said anything.
तो अब हम देखते हैं would be का प्रयोग
Use of Would be
Would be का अर्थ होता/गा,गे,गी होता है, इंग्लिश में हम जिसे भी कहते हैं इसका हिंदी में अर्थ होना या बनना होता है, be की कोई भी स्थिति अवस्था हो सकती है जैसे की पुलिस होना, उत्सुक होना, सिपाही होना, वकील होना, शिक्षक होना, छात्र होना आदि।
Would be का इस्तेमाल हम तब करते हैं जब हमें वर्तमान काल या भविष्य काल में किसी संभावित स्थिति या अवस्था को दिखाने के लिए किया जाता है, जिसमें कि वह स्थिति या अवस्था काल्पनिक या अनिश्चित हो सकती है परंतु वह निश्चित नहीं हो सकती है।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने Use of Would in Hindi के बारे में बात की। साथ ही हमने इसको कई सारे उदाहरण के साथ समझा। हमने इस पोस्ट में would के सारे use को जाना, साथ ही हमने would के साथ प्रयोग होने वाली पांच बिंदुओं के बारे में भी बात की।
मैं आशा करती हूं कि हमारे इस पोस्ट से आपको Use of Would के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होंगी, साथ ही आपको हमारा यह पोस्ट पसंद भी आया होगा। यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछने हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।
FAQ – Use of Would in Hindi
Would का प्रयोग कब किया जाता है?
Would का इस्तेमाल हम सब करते हैं जब हमें विनम्र निवेदन या अनुरोध करना है या फिर काल्पनिक स्थितियों को दर्शन हो। जिस प्रकार भविष्य काल के लिए will का इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार यह will का भूतकाल है।
हिंदी में “would” और “will” में क्या अंतर है?
तो यदि बात करें “would” और “will” के अंतर की तो इन दोनों में ही modal verb का इस्तेमाल किया जाता है, परंतु इन दोनों का ही इस्तेमाल अलग-अलग संदर्भ में किया जाता है। वैसे तो will संज्ञा भी हो सकती है परंतु would will का भूतकाल है।