जैसे कि हम सभी जानते हैं की English grammar में Parts of speech कितनी महत्वपूर्ण टॉपिक होती है इसलिए Parts of speech के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के English grammar के टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त होना जरूरी होता है ठीक उसी प्रकार preposition parts of speech का हिस्सा है। English grammar की अच्छी नॉलेज होने के लिए preposition के बारे में जानकारी प्राप्त होना बहुत जरूरी हो जाता है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से preposition के बारे में बताने वाले हैं कि preposition क्या होता है और हम इसका प्रयोग वाक्य में किस प्रकार करते हैं। तो चलिए अब हम जानते हैं आखिरकार preposition होता क्या है और इसके नियम क्या होते है।
Table of Contents
Preposition Definition in Hindi

Preposition जिसे हिंदी में संबंधवाचक क्रिया कहा जाता है, यह एक ऐसा शब्द होता है जो noun या pronoun के साथ उपयोग होने के साथ-साथ उस noun या pronoun द्वारा indicate किए जाने वाले वस्तु या व्यक्ति के संबंध में अन्य किसी शब्द (जैसे: संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण आदि) से प्रदर्शित होता है उन शब्दों को हम preposition कहते हैं।
अगर इससे भी आसान शब्दों में preposition की परिभाषा को समझा जाए तो इस प्रकार हम इसे समझ सकते हैं, ऐसे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम के relation को वाक्य के अन्य शब्दों से जोड़े ऐसे शब्दों को हम preposition कहते हैं।
इसे और भी अच्छी तरह समझने के लिए हम उदाहरण के जरिए आपको समझते हैं जैसे-
मैं मार्केट के अंदर हूं।
इस वाक्य में अपने गौर किया होगा अंदर शब्द स्थान को दर्शा रहा है की मार्केट के अंदर के स्थान पर कोई व्यक्ति है यानी ये वाक्य preposition है।
Examples of Preposition in Hindi
जैसा कि हम जानते हैं preposition का संबंध किसी वाक्य में उसके आगे आने वाले शब्दों के संबंधों से होता है आमतौर पर अंग्रेजी वाक्यों में यह संज्ञा या सर्वनाम के बाद आता है।
ठीक उसी प्रकार हम अब आपको preposition के कुछ उदाहरण बताने वाले हैं जिसे पढ़कर आपको preposition के बारे में अंदाजा हो जाएगा।
- किताबें टेबल पर रखी है।
- हम मुंबई से दिल्ली जा रहे हैं।
- पढ़ाई के बाद मैं दौड़ने जाऊंगा।
- बच्चे मैदान में खेल रहे हैं।
- मैं पढ़ाई के बाद खेलूंगा।
- वह पार्क के सामने रहता है।
- किताब कुर्सी पर रखी है।
- हम चेन्नई से आ रहे हैं।
- वह 6:00 बजे तक आएगा।
- बच्चा मां के साथ स्कूल गया।
- वह मुझ से पहले आया।
- उसने यह काम मेरे लिए किया।
- पानी कटोरे में है।
- वह मुझ से गुस्सा है।
- मैंने यह काम उस के बिना किया।
- परीक्षा अप्रैल में होगी।
- हम घर के पास रहते हैं।
- वह घर से दूर रहता है।
- यह कर होटल के पीछे है।
- सब्जी ब्लेड से काटो।
- वह 5 मिनट में आएगा।
- किताबें दीवार पर रखी है।
- हम स्टेशन के बाहर इंतजार कर रहे हैं।
Preposition Rules in Hindi

Preposition जिसे हिंदी में संबंध बोधक अव्य कहा जाता है, preposition के शब्दों के उपयोग करने के कुछ नियम भी निर्धारित होते हैं जिसके द्वारा आप वाक्य में preposition का उपयोग कर सकते हैं।
आपने preposition को हिंदी वाक्य में हमेशा संज्ञा के बाद उपयोग किया होगा जबकि अंग्रेजी वाक्य में preposition का उपयोग संज्ञा के पहले होता है। preposition का मुख्य काम स्थान, समय, कारण, उद्देश्य आदि के बारे में स्पष्ट कारण denote करना होता है।
इसलिए preposition के नियम के बारे में पता होना बहुत जरूरी हो जाता है तो चलिए अब हम preposition के नियम को आपको बताते हैं।
- हिंदी में preposition का उपयोग आमतौर पर किसी वस्तु स्थान को दर्शाने में किया जाता है। जैसे आपने अक्सर देखा होगा लोगों को कहते हुए टेबल पर, कुर्सी पर, मंदिर के पास, पड़ोस में आदि।
- कभी-कभी समय को दर्शाने के लिए भी हम preposition का उपयोग करते हैं आपने समय का उपयोग होने वाले वाक्य में गौर किया होगा कि जैसे किसी वाक्य में प्रयोग हो रहा है सुबह के समय, रात के पिछले, महीने के बाद आदि इन सभी शब्दों का प्रयोग preposition वाक्य में समय को स्पष्ट रूप से दर्शाने के लिए किया जाता है।
- कई बार preposition शब्दों का उपयोग कारण या उद्देश्य के बारे में relation बताने के लिए भी किया जाता है, जैसे अपने वाक्यों में देखा होगा आपके लिए, घर में शांति के लिए आदि जैसे शब्दों का प्रयोग वाक्य में कारण या उद्देश्य के संबंधों को बताने के लिए किया जाता है।
अगर इससे भी आसान भाषा में preposition के उपयोग के बारे में बात की जाए तो preposition का उपयोग आमतौर पर संज्ञा सर्वनाम शब्दों के बाद किया गया जाता है, preposition का उपयोग आमतौर पर स्थान, समय, कारण, उद्देश्य आदि के बारे में संबंध बताने के लिए किया जाता है।
Types of Preposition in Hindi

preposition के उपयोग के आधार पर preposition को कुछ प्रकारों में बांटा जाता है जिससे अब हम आपको बताने जा रहे हैं।
- Simple Prepositions
- Compound Prepositions
- Phrase Prepositions
- Participle Prepositions
Simple Prepositions
ऐसे preposition के शब्द जो केवल एक शब्द से बने होते हैं उसे हम simple preposition कहते हैं। जैसे – on, in, at, off, out, for, down, up etc
तो चलिए अब हम simple preposition के शब्दों के जरिए कुछ उदाहरण बताते हैं।
में (in, inside)
- वह घर में है।
- मैं रात में पढ़ता हूं।
पर (on, upon)
- किताब टेबल पर है।
- कटोरी कुर्सी पर है।
से (from, by, with)
- वह कोलकाता से आया है।
- मैं ब्लेड से नाखून काटता हूं।
को (to, for)
- उसने उस को किताब दी।
- राम को चाय दो।
तक (up to, until)
- हम रात 10:00 बजे तक काम करेंगे।
- वह चलकर केवल गांव तक ही गया।
Compound Prepositions
ऐसे preposition के शब्द जिसमें संज्ञा सर्वनाम या क्रिया विशेषण के आगे उपसर्ग जोड़कर वाक्य बनाया जाए, उसे compound preposition कहा जाता है जैसे – among, across, along, beside, above etc.
तो चलिए अब हम कंपाउंड preposition को कुछ उदाहरण के जरिए बताते हैं।
के साथ (with)
- वह अपने माता-पिता के साथ बाजार जाता है।- He goes to the market with his parents
- मैं अपने दोस्त के साथ मार्केट गया।- I went to the market with my friend
- टीचर ने हम लोगों को किताब के साथ नोटिस भी दिए। – The teacher gave us notes along with the book
के बिना (without)
- मोबाइल के बिना एक दिन रहना बहुत मुश्किल होता है। – Spending a day without a mobile is very difficult
- बच्चे खेल के बिना बहुत बोर होते हैं। – Children get very bored without playing
- परिवार के साथ समय बिताए बिना जीना मुश्किल होता है।- Living without spending time with family is difficult
के बारे में (about)
- मैंने उस बुक के बारे में काफी सुना है।
- टीचर ने हमें एनवायरनमेंट के बारे में जानकारी दी। – The teacher gave us information about the environment
- मैं अपनी भविष्य के बारे में सोच रहा हूं।- I am thinking about my future
- फिल्म के बारे में सभी लोगों की सोच अलग-अलग है। – People have different opinions about the movie
Phrase Prepositions
ऐसे शब्द जिसका उपयोग simple preposition के रूप में किया गया हो उसे phrase preposition कहते हैं। जैसे- away from, because of, in case of etc.
तो चलिए हम preposition के इन शब्दों का प्रयोग करके कुछ वाक्य को उदाहरण के जरिए बताते हैं।
के अनुसार (according to)
- नियम के अनुसार सभी छात्रों को समय पर स्कूल जाना चाहिए। – According to the rules, all students should reach school on time
- डॉक्टर के अनुसार हेल्दी रहने के लिए रोजाना व्यायाम करना जरूरी है। – According to doctors exercising daily is essential for staying healthy
- मास्टर जी के अनुसार रोजाना पढ़ाई करने से पढ़ाई अच्छी होती है। – According to the teacher regular practice ensures success in exams
- मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कल बारिश होने की संभावनाएं हैं।- According to the meteorological scientist there is a possibility of heavy rain tomorrow
के बावजूद (in spite of)
- बीमार होने के बावजूद उसने अपना काम पूरा किया।- In spite of the illness he completed his work
- पैसे कम होने के बावजूद वह विदेश घूमने गया। – In spite of having less money he went on a foreign trip
- मुश्किलों के बावजूद उसने हार नहीं मानी। – In spite of the problem he did not give up
- अधिक मेहनत करने के बावजूद वह परीक्षा में सफल नहीं हो पाया।- In spite of hard work he could not succeed in the exam
के कारण (because of)
- कड़ी मेहनत करने के कारण उसने परीक्षा में टॉप किया है। – Because of hard work he topped the exam
- हेल्थ संबंधित समस्याओं के कारण वह घूम नहीं सका। – He couldn’t travel because of health issues
- अच्छा परफॉर्मेंस दिखाने के कारण उसको अवार्ड मिला।- He received a reward because of his good performance
- ट्रैफिक जाम होने के कारण मैं ऑफिस देर पहुंचा।- I reached the office late because of the traffic jam
Participle Prepositions
ऐसे present participle शब्द के रूप जिसका उपयोग preposition के रूप में किया जाता है उसे हम participle preposition कहते हैं। जैसे – during, pending, considering, except etc.
तो चलिए इस हम उदाहरण के जरिए समझते हैं कि किस प्रकार participle preposition से वाक्य बनाए जाते हैं।
देखकर (considering)
- उसकी उम्र को देखते हुए वह बहुत तेज है। – He is very active considering her age
- ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए हम लोगों को जल्दी निकलना चाहिए। – Considering the traffic we should leave early
- उसके अनुभव को देखते हुए वह प्रमोशन का हकदार है। – Considering his experience he deserves a promotion
- उसकी एक लिमिट में तैयारी देखते हुए उसने परीक्षा में अच्छा किया। – He did well in the exam considering her limited preparation
छोड़कर (except)
- पूरा परिवार छुट्टी में गया, माता को छोड़कर। – The whole family went on vacation except for mom
- मुझे सब रंग पसंद है लाल को छोड़कर। – I like all colors except Red
- सभी स्टूडेंट परीक्षा में पास हो गए राम को छोड़कर। – All students passed the exam except Ram
- बैगन को छोड़कर मैं हर सब्जी खाता हूं। – Except brinjal, we eat every vegetable
Use of Some Common Preposition in Hindi

अब हम आपको कुछ ऐसे preposition के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग ज्यादातर वाक्य में लोग हमेशा करते हैं।
Preposition word | Usage | Examples |
में (in, inside) | being within or inside something | वह रूम में है। – He is in the room |
पर (on, upon) | position on a surface | किताब टेबल पर है। – The book is on the table |
के पास (near, beside) | Indicates proximity or possession | सीता के पास एक कुत्ता है। – Sita has a dog |
के नीचे (under, below) | a position beneath something | बिल्ली टेबल के नीचे है।- The cat is under the table |
के ऊपर (above, over) | Indicates a position higher than something else | पंखा बेड के ऊपर है।- The fan is above the bed |
से (from, by, with) | Denotes the point of origin or association | मैं दिल्ली से हूँ।- I am from Delhi |
तक (until, up to) | Specifies an end point in time | हम सुबह से शाम तक काम करते हैं। -We work from morning until evening |
के सामने (in front of) | position directly ahead of something | मंदिर स्कूल के सामने है।- The temple is in front of the school |
के पीछे (behind) | position at the back of something | मेरा घर दुकान के पीछे है।- My house is behind the shop |
के लिए (for) | purpose or benefit | यह गिफ्ट तुम्हारे लिए है। This gift is for you |
Conclusion
English grammar का महत्वपूर्ण टॉपिक preposition होता है जिसके बारे में हर एक विद्यार्थी को जानकारी होना जरूरी है अगर आप preposition के बारे में सभी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया है कि preposition क्या होता है?, preposition के नियम, preposition के उदाहरण आदि जैसे सभी प्रकार की जानकारियां हमने आपको इस आर्टिकल में बताइ है जिसके जरिए आपको preposition को समझने में मदद मिलेगी।